बरेली। मकर सक्रांति के तीसरे दिन रविवार को शहर में जगह-जगह लोगों ने खिचड़ी वितरण कर पुण्य कमाया। इस उत्सव पर किला छावनी में भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर महामंत्री गौरव गुप्ता के निवास पर 1 किवंटल 51 किलो चावल की खिचड़ी वितरण की। इसके बाद राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम मे महानगर अध्यक्ष डा कुलमोहन अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी, अजय अरोडा, रंजित बाल्मीकी, मदन साहू, आकाश गुप्ता, संजीव सिंह, सुरजीत सिंह, आकाश सक्सेना, शांशाक अग्रवाल, महानगर मीडिया प्रभारी ललित मोहन मल्होत्रा मौजूद रहे। इसके अलावा कलाकार वेलफेयर सोसाइटी ने आरपीएफ साई मंदिर मे खिचड़ी भोज का वितरण किया। इस अवसर पर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट, बरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यम सक्सेना, विनायक राजन, डॉ जितेंद्र मिश्रा, अंकुर सक्सेना, प्रतोष शर्मा, चन्द्रकेतु, प्रेम नारायण, किशोर कुमार, सोनू सक्सेना, प्रिया पुजारिन, भावना मिश्रा, दिनेश तिलकधारी, साजन तूफानी, बिन्नी, शिव स्वरूप चावला, तेजपाल, रवि अंजाना, तनु, अजीत आदि कलाकार उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव