बरेली। शहर में शनिवार की शाम को एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। शनिवार को आईवीआरआई लैब से आई 59 लोगों की रिपोर्ट में 300 बेंड अस्पताल के चिकित्सक समेत 19 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिकित्सक के पॉजिटिव आने से महकमे में खलबली मच गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि आईवीआरआई से शनिवार को 59 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें तीन सौ बेड सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक समेत 19 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया है कि उनके साथ कार्य करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। इसके साथ ही 18 संक्रमित लोग शहर के जगह जगह के निवासी हैं। सभी की ट्रेवल हिस्ट्री खगाली जा रही है। सभी संक्रमितो के संपर्क में आने वाले लोगों की भी सूची बनाई जा रही है। अभी संक्रमित लोगों को विभाग आइसोलेट करा रहा है। बताया कि उन्हें संक्रमित मरीजों की पुष्टि आने के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है इसमें सक्रिय मरीज 114 जबकि 53 मरीज सही हो कर घर जा चुके हैं।।
बरेली से कपिल यादव