शहर में कचरा फैलाया तो कटेगा चालान

राजस्थान- बाड़मेर शहर में स्वच्छता अभियान को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा सख्त रवैया अपना रहे है। जिला कलक्टर टीना डाबी ने शुक्रवार को बाड़मेर शहर में स्वच्छता सुनिश्चित करने एवं प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए मुख्य बाजार में प्रतिदिन सांय 5ः30 से 6ः30 बजे तक कचरा फैलाने पर चालान करने की कार्यवाही संपादित करने के लिए संयुक्त दलों के गठन संबंधित आदेश जारी किए। इसके तहत सांख्यिकी एवं आर्थिक विभाग के सहायक निदेशक एवं जिला रसद अधिकारी विवेकानंद सर्किल से सब्जी मंडी तक एवं अहिंसा सर्किल से राजकीय चिकित्सालय तक, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गांधी चौक से ढाणी बाजार न्याति भवन तक, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक एवं बीसीसीबी के प्रबंध निदेशक अंहिसा सर्किल से गांधी चौक तक, जिला आयोजना अधिकारी एवं जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विवेकानंद सर्किल से पांच बती चौराहा, रायकालोनी रोड़, नेहरू नगर स्थित बाजार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं कोषाधिकारी रेलवे स्टेशन से ब्रिज प्रारंभ होने तक संबंधित नगर परिषद कार्मिक के साथ चालान काटने की कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करवाएंगे।

जिला मुख्यालय पर नवनियुक्त जिलाधीश टीना डाबी के आने के बाद में शहरी क्षेत्रों की तूफानी साफ़ सफाई के बाद जलभराव वाले स्थानों का विशेष आकस्मिक निरीक्षण करते हुए जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त स्पेशल टीम के साथ साफ़ सफाई अभियान चलाकर शहर में सफाई करवाई जा रही हे,वही नगर परिषद आयुक्त ने शहर में चल रहे छोटे बड़े नालों नालियों और सड़कों की साफ़ सफाई का आकस्मिक निरीक्षण किया। वही स्टेशन रोड़, रेल्वे स्टेशन के आगे, विवेकानंद सर्किल, सिणधरी चौराहे पर नालों नालियों का ,चामुण्डा चौराहे, नवले की चक्की, हिगलाज नगर, भौलिये री कृपा मार्ग, इन्द्रा कालोनी, कलेक्टर आवास और कलेक्ट्रेट परिसर में आजकल जलभराव नहीं होने के कारण सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने जिला कलेक्टर टीना डाबी के साथ साथ नगर परिषद कर्मचारियों को पहली बार तारीफ की वो भी आजादी के बाद पहली बार अन्यथा हर बार नगर परिषद के भाग्य में लोगों द्वारा गालियाँ की बौछारें ही मिला करतीं थीं।

जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को चालान कार्यवाही प्रारंभ करने से पूर्व संबंधित बाजार में इसके बारे में वाहन के माध्यम से घोषणा करवाने के निर्देश दिए है। प्रतिदिन काटे गए चालान एवं की गई कार्यवाही संबंधित सूचना संस्थापन अधिकारी जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *