शहर में एटीएम कार्ड बदलकर पैसा उड़ाने वाले शातिर अपराधी चढ़े हत्थे

वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सारनाथ पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की शहर में घूम-घूम कर धोखा करके लोगो से एटीएम कॉर्ड बदलकर उनके खाते से पैसे चुराने वाले शातिर अपराधी पहडिया से पुराने आर0टी0ओ0 ऑफिस की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर सारनाथ थाना के उपनिरीक्षक मो0 शाबान पुलिस बल के साथ लेकर आर0टी0ओ0 तिराहे पर पहुंचे और वाहनों की चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान चार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों को चेक किया गया जिनसे पास से चोरी के सात एटीएम कार्ड व 03 मोबाइल बरामद हुए। पुछताछ के दौरान चारों अभियुक्तों नें शहर में घुम-घुमकर कर धोखा व छल करके लोगो से एटीएम कॉर्ड बदलकर उनके खाते से रुपये चुराने की बात स्वीकार की। इसके सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *