शहर भर मे लगे विभिन्न जगह योग शिविर, लोगों को बताए गए योग करने के फायदे

बरेली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर भर मे सभी विभागों मे योग शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को योगाभ्यास कराकर इसके फायदे बताए गए। योग करने से किस तरह से हम अपने शरीर को फिट रख सकते हैं। वहीं योग के अभ्यास से हम बीमारियों को कोसों दूर भगा सकते है।बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज स्थित सभागार मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्टाफ और छात्रों को योग कराते यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने इसके फायदों को गिनाया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ बलवीर सिंह के निर्देशन में सीएचसी-पीएचसी और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर योग अभ्यास शिविर हुआ। सुबह 6 बजे योग शिविर में लोगों ने योगाभ्यास किया। बरसात की वजह से कई केंद्रों पर योग शिविर कार्यक्रम प्रभावित हुआ। ओपीडी परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल और 300 बेड हॉस्पिटल मे भी योग शिविर आयोजित किया गया। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भी बारिश के चलते खुले मैदान में योग का कार्यक्रम नहीं हो पाया। विश्वविद्यालय के टेबल टेनिस हाल मे अधिकारियों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास और प्राणायाम किया। आईटीबीपी बुखारा में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक अनिरुद्ध के निर्देशन में आईटीबीपी के जवानों ने योग प्राणायाम किया। प्रशिक्षक अनिरुद्ध ने उनको योग के आसन बताएं, योगाभ्यास कराया। आईटीबीपी के जवानों ने उत्साह पूर्वक योग शिविर में हिस्सा लिया। बांसमंडी स्थित एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ डीके मौर्य के निर्देशन में सभी डॉक्टरों शिक्षकों और मेडिकल छात्रों ने योग प्राणायाम किया। इस मौके पर प्राचार्य ने नियमित योग करने से होने वाले लाभ के बारे में बताया। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर ऑफिसर्स क्लब मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमे डीआरएम रेखा यादव व अन्य अधिकारियों द्वारा योग किया गया। योग कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजनों ने भी हिस्सा लिया। बारिश की वजह से रेलवे स्टेडियम में योगाभ्यास नही हो सका इसलिए योग कार्यक्रम अलग अलग जगह पर कराए गए। उत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स ने योग दिवस मनाया। स्काउट हट के मैदान पर कार्यक्रम का संचालन ग्रुप लीडर स्काउट मुशर्रफ खान ने किया। कुमारी आयशा खान, प्रीति राजपूत, यशी शर्मा, साक्षी कश्यप, खुशबू खान, श्रेया कश्यप, प्रियंका यादव, स्काउट सेक्शन में मोहम्मद अजहर, प्रशांत कुमार, अरुण कुमार, किशन, आदित्य कश्यप, यश जौहरी, युग शर्मा, मोहित, हिमांशु, करण कुमार आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *