बरेली। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कवायद तेज हो गयी है, लेकिन अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है। जल्दबाजी मे जरूरी काम छूट रहे हैं। शहर में जहां सड़कों का चौड़ीकरण चल रहा है, वहां बिजली की लाइनें शिफ्ट नहीं हुई और न ही अतिक्रमण हटाया जा रहा है। बरेली कालेज गेट से चौकी चौराहा होते हुए बड़ा डाकखाना तक अतिक्रमण हटाए बिना ही चौड़ीकरण किया जा रहा है। इससे कई जगह कम चौड़ी और कम गहरी खोदाई हो रही है। संजय कम्युनिटी हाल से जैन मंदिर होते हुए चौकी चौराहा जाने वाली सड़क पर दोनों ओर सड़क चौड़ीकरण का काम कराया गया है। वहां गिट्टी बिछा दी गई है। चौड़ीकरण के काम को वहां अतिक्रमण ने रौंद दिया है। महापौर कैंप कार्यालय के सामने ही कार मैकेनिक सड़क किनारे काम कर रहे हैं। उसके बाद अवैध पार्किंग, खानपान के ठेलों ने सड़क घेर रखी है। इससे गिट्टी तितर-बितर हो गई है। वही चौकी चौराहा से सर्किट हाउस होते हुए बड़ा डाकखाना तक सड़क के एक ओर खोदाई चल रही है। चौकी चौराहा पर अतिक्रमण व टेंपो समेत अन्य वाहन खड़े होने से वहां चौड़ीकरण नहीं किया गया है। वहीं, कुछ दुकानों को नहीं हटाया है। फिर सर्किट हाउस से आगे खोदाई हो रही है। वहां भी गन्ने का ठेला नहीं हटाया है। सपा पार्षद दल नेता राजेश अग्रवाल ने बताया कि चौड़ीकरण में हल्की सामग्री लगाई जा रही है। जहां गिट्टी डाली गई है, वहां गहराई से खोदाई नहीं की गई है। गिट्टी की कुटाई भी ठीक से नहीं हो रही है।।
बरेली से कपिल यादव