गोरखपुर । शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार ने शामारूफ़ घंटाघर रेती चौक नखास चौक आदि क्षेत्रों का रात्रि में गस्त किया गश्त के दौरान सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियां अवैध पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर एडीजी ने एसपी ट्रैफिक रामसेवक गौतम कोतवाली थाना प्रभारी कल्याण सिंह सागर के साथ वार्ता की घंटाघर रेती चौक नखास चौक व्यस्त मार्केट है ऐसे में एक रूपरेखा तैयार करें कि किन रास्तों को वनवे करना है ओवरलोड गाड़ियों को किन रास्तों से से भेजना है उनके टाइम को फिक्स करना पार्किंग स्थल जो भी उपलब्ध है वहां पर उसका कैसे पालन कराना है इन सबके लिए जरूरी है कि जन प्राप्त किया जाए ए डी जी ने कहा कि अभी हम योजना बना रहे हैं इसके बाद आगे कार्रवाई करेंगे।
शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए एडीजी जोन ने कुछ मार्गों को वनवे करने का दिया निर्देश
