बिहार, समस्तीपुर, शहर के बारह पत्थर चौक पर 16 सितंबर की सुबह हुई डकैती मामले का खुलासा होने एवं घटना में शामिल एक अपराधी की गिरफ्तारी पर व्यवसायियों ने पुलिस कप्तान एवं पूरी एसआईटी टीम को धन्यवाद दिया है। इसको लेकर शुक्रवार को स्वर्णकार व्यवसायी एवं कारीगर संघ की बैठक हुई। इसमें व्यवसायियों ने कहा कि घटना में शामिल एक अपराधी है, जबकि बांकी दो दुकानदार हैं, जिसने लूट का सामान खरीदा था। शीघ्र ही इसमें शामिल अन्य की गिरफ्तारी की आशा भी करता हूं। मौके पर संघ के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, भाजपा व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता आदि मौजूद थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
शहर के बारह पत्थर कांड के खुलासे से व्यापारियों में खुशी की लहर
