बरेली। नाथ नगरी बरेली में जलाभिषेक समिति की तरफ से सोमवार को बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक हुआ। कोरोना महामारी को देखते हुए समिति ने विशाल रुद्राभिषेक कार्यक्रम रद कर इस वर्ष भी प्रतीकात्मक रुद्राभिषेक किया। इसी क्रम में सोमवार को समिति के आशुतोष अग्रवाल के निर्देशन मे सेठ गिरधारीलाल मंदिर से सदस्यगण गंगाजल लेकर बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर पहुंचे। बाबा त्रिवटीनाथ का भव्य श्रंगार किया। कोरोना महामारी का प्रकोप दूर करने की कामना की। इस मौके पर ब्रजवासी लाल अग्रवाल, मनोज देवल, अनूप अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, धर्मेश अग्रवाल, शलभ सक्सेना आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव