शहर के ज्यादातर नाले चोक, नगर आयुक्त के निरीक्षण मे खुली पोल, लापरवाहों पर गिरेगी गाज

बरेली। बारिश मे स्मार्ट सिटी के इलाके, गलियां और मुख्य मार्ग पानी में डूब गए। बारिश बंद हुई तो कीचड़ और गंदगी में चलना मुश्किल हो गया। सोमवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश के बाद बानाखाना, सुभाषनगर, पुराना शहर, सैदपुर हॉकिंग, कर्मचारीनगर, जगतपुर, संजय नगर, बदायूं रोड इलाके के लोग परेशान हैं। बिहारपुर, दुर्गानगर, संजय नगर और सुभाषनगर में बारिश के बाद सड़कों पर कीचड़ होने से लोग फिसलकर गिरकर चोटिल तक होने लगे। क्षेत्रवासियों ने गलियों में पानी डालकर कुछ स्तर तक कीचड़ का साफ किया। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से शहर के कुछ क्षेत्र बारिश होने पर डूब रहे है। नाला सफाई के दावे करने वालों की पोल खुलकर सामने आ रही है। शासन ने सख्ती दिखाई तो नगर निगम के अधिकारी नाला सफाई की व्यवस्था के लिए दौड़ पड़े। सोमवार को नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स के साथ एक्सईएन, पर्यावरण अभियंता, एई, जेई आदि की टीम सुभाषनगर पुलिया देखने पहुंचे। जबकि नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. भानु प्रकाश आदि टीम सिकलापुर जैसे नालों का हाल देखने पहुंचे। निर्माण विभाग के एक्सईएन डीके शुक्ला समेत अन्य इंजीनियरों को नगरायुक्त ने जमकर फटकार लगाई है। लापरवाह अफसरों से अल्टीमेटम दिया है। व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो गाज गिरना तय है। शहर मे जलभराव हुआ तो नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स टीम के साथ खुद ही नालों की सफाई देखने पहुंची। सबसे पहले सुभाषनगर पुलिया का नाला कूड़े से चोक होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए जल्द सफाई कराने के निर्देश दिए है। नगरायुक्त सुभाषनगर पहुंचकर नाला देख अफसरों पर भड़क गईं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द नालों को साफ कराया जाए। दोबारा अगर जलभराव की समस्या होती है तो जुर्माना भी लगाया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *