बरेली। पुलिस लाइन साइड में ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होने से चौपुला चौराहा प्रभावित हो गया है। सोमवार की वजह से भीड़ अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा थी। चौराहे पर सुबह से ही जाम लगना शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक बना रहा। चौराहे से जुड़े सभी रास्ते कभी खुलते तो कभी बंद होते रहे। ट्रैफिक पुलिस की मशक्कत के बाद भी जाम पूरी तरह नहीं खुल सका। चौपुला चौराहा शहर का सबसे व्यस्त चौराहा है। यहां जरा सी अव्यवस्था भयंकर जाम में बदल जाती है। यहां वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। चौपुला चौराहे पर आम तौर पर जाम लगता ही रहा है। ओवर ब्रिज बनने से पहले भी यहां लंबा जाम लगने की समस्या रहती है। इन दिनों ओवर ब्रिज को मोडिफाई किया जा रहा है। निर्माण कार्य चलने की वजह से रास्ते में बाधा है। इस वजह से आए दिन यहां जाम की समस्या रहती है। गर्मी की वजह से जाम में लोग परेशान हैं।।
बरेली से कपिल यादव