शहर के गांधी उद्यान में सफाई व्यवस्था बदहाल, लोग गंदगी से परेशान

बरेली। शहर के गांधी उद्यान में सुबह के समय लोग अपना स्वास्थ्य सुधारने की मंशा से स्वच्छ व ताजा हवा पाने के लिए आते है लेकिन वह यहां से बीमारी लेकर जा सकते है। जिसमें सबसे ज्यादा नगर निगम की लापरवाही नजर आ रही है। लापरवाही का आलम यह है कि महीने भर से गांधी उद्यान में लोगों के लिए बने शौचालय की सफाई नहीं हुई है। रामपुर गार्डन में लोगों के घूमने के लिए गांधी उद्यान बना हुआ है। गांधी उद्यान में प्रत्येक दिन ही सैकड़ों लोग सुबह और शाम में घूमने आते है। जिसको लेकर पार्क का सौंदर्यीकरण भी किया गया है लेकिन नगर निगम ने अब इस पार्क की अनदेखी शुरू कर दी है। काफी समय से नगर निगम के कर्मचारियों ने महीनों से यहां बने शौचालय की सफाई नहीं की है। जिस कारण वहां मॉर्निंग वॉक या बैठने आने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। शौचालय की सफाई न होने से वहां से निकलने वाले लोग गंदगी से परेशान है। वहीं शौचालय की टाइल्स भी टूटी हुई है। इस गंदे शौचालय में जाने से लोग कतराने लगे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *