बरेली। शहर के राजेन्द्रनगर, हजियापुर और साहू गोपीनाथ रोड समेत कई जगह सड़कों पर जलभराव है। पाइप लाइन टूटी हुई है। कीचड़ की वजह से सड़कें बजबजा रही है। पाश इलाके से लेकर मलिन बस्ती हजियापुर मे नालियां चोक होने की वजह से सड़कों पर नालों का गंदा पानी भर गया है। नालियां चोक होने की वजह से पानी सड़कों पर भर गया। बारिश से पहले शहर का ये हाल है तो बरसात में आलम क्या होगा। एक तरफ सड़कों पर पानी भरा हुआ है जबकि दूसरी ओर आजमनगर मे जलापूर्ति का संकट बना हुआ है। भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोग अब जलभराव से जूझ रहे है। बारिश के बिना ही यह समस्या है। शनिवार को राजेंद्रनगर स्थित भारत माता मंदिर मार्ग पर अचानक पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। थोड़ी ही देर में लाखों लीटर पानी सड़कों पर बर्बाद हो गया। सड़क पर जलभराव है। क्षेत्र के लोगों ने जलकल विभाग को सूचना दी तो टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पाइप ठीक कराये गये। सराय साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज रोड पर जलभराव हो गया। जल निकासी न होने से नाले, नालियों का पानी सड़क पर आ गया। राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हजियापुर मे जल निकासी बंद होने की वजह से सड़कों पर नाले, नालियों का पानी भरने लगा। हजियापुर खजूर वाली मस्जिद के पास नाले की सफाई नहीं हुई है। जिस वजह से सड़क पर जलभराव की स्थिति है। इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से लेकर पोर्टल पर भी की है। वार्ड संख्या 20 आजमनगर के पार्षद आरिफ कुरैशी ने नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, जलकल विभाग के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। कहा कि उनके क्षेत्र मे घरों की टंकियों में पानी आपूर्ति नही हो रही है। गर्मी मे क्षेत्र के लोग पानी समस्या से परेशान है। नई पाइप लाइन से कनेक्शन नही किए है।।
बरेली से कपिल यादव