वाराणसी- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में विकास एवं निर्माण परियोजनाओं को युद्वस्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ सुरक्षा मानको को तय कर पूरा कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने विकास एवं निर्माण कार्यो में गति लाये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को प्रतिदिन, जिलाधिकारी को साप्ताहिक एवं कमिश्नर को 15 दिनों में प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही स्थलीय निरीक्षण किये जाने का निर्देश दिया। पेयजल परियोजनाओं की प्रगति धीमी होने तथा बार-बार निर्देश के बावजूद सन्तोषजनक सुधार न होने पर विभागीय कार्य क्षमता पर संदेह जताते हुए उन्होने हर हालत में निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा कराये जाने की हिदायत दी। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को अपनी कार्य संस्कृति बदलने की नसीहत देते हुए कार्यो को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूरा कराये जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होने विशेष रूप से जोर देते हुए कहॉ कि आकंड़ो के खेल से लक्ष्य की प्राप्ति नही हो सकती।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कमिश्नरी में विकास कार्यो सहित कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। शहर की खराब सड़को पर नाराजगी जताते हुए बरसात से पहले शहर की अधिकाधिक सड़को को हर हालत में दुरूस्त कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने शहर की सड़को को लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम एवं ग्रामीण सड़को को लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत एवं मण्डी परिषद को युद्वस्तर पर अभियान चलाकर दुरूस्त कराये जाने का निर्देश दिया। सड़को के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए उन्होने कहॉ कि कार्य की गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होने लोक निर्माण विभाग को 15-20 दिन की मोहलत देते हुए कहॉ कि आगामी 15-20 दिन के अन्दर शहर की सड़के बनती एवं नवनिर्मित होती दिखनी चाहिये। गेहूॅ क्रय केन्द्रो पर अवैध वसूली की शिकायत मिलने की जानकारी देते हुए उन्होने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कराया जाय कि गेहूॅ क्रय केन्द्रो पर बिचौलिये किसी भी दशा में सक्रिय न होने पाये तथा किसानों को उनके गेहूॅ का सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 1745/-प्रति कुन्तल मिल सकें। उन्होने बिचौलियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही किये जाने का भी निर्देश दिया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की गत् दो माह से मिल रहे शिकायत का जिक्र करते हुए भी उन्होने कहॉ कि खाद्यान्न प्राप्त करने में पात्र लोगो को किसी भी स्तर पर परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने जन सामान्य की समस्याओं के प्रभावी निस्तारण पर जोर दिया तथा इसे और प्रभावी बनाये जाने पर जोर देते हुए कहॉ कि इससे जनता की 75 से 80 फीसदी समस्याओं का समाधान हो जायेगा। उन्होने जाति, आय एवं मूल आवास प्रमाण पत्रों के प्रकरणों को प्रत्येक दशा में 3 दिन के अन्दर निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने जोर देते हुए कहॉ कि थानास्तर के दागी छवि के पुलिस कर्मियो सहित राजस्व विभाग के लेखपाल स्तर के लोगो द्वारा अवैध वसूली किये जाने की शिकायते आ रही है। ऐसे लोगो को चिन्हिंत कर उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही करने के साथ ही बर्खास्तगी की कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहॉ कि जनता का शोषण किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नही किया जायेगा तथा इसमें लिप्त कर्मी अब कत्तई बख्से नही जायेगें। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन मार्गो के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होने इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया। जौनपुर एवं गाजीपुर में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही बाधित होने के कारण सड़क चौड़ीकरण कार्य में आ रही समस्या का समाधान शीघ्र कराने के साथ दोनो जिले के जिलाधिकारियों से भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्राथमिकता पर कराये जाने हेतु कमिश्नर को निर्देशित किया। वाराणसी में आईपीडीएस द्वारा गत् तीन वर्षो से भूमिगत वायरिंग का कराये जा रहे कार्य के बावजूद अभी भी सड़को पर लटकते विद्युत तार एवं सड़क के किनारे मौजूद विद्युत पोलो पर नाराजगी जताते हुए आगामी 10 दिनों के अन्दर लटकते विद्युत तारो को दुरूस्त कराने के साथ ही सड़क के विद्युत एवं टेलीफोन के पोलो को अन्यत्र शिफ्ट कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने वरूणा कॉरिडोर के चैनेलाइजेशन कार्य को दिसम्बर तक पूरा कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देशित करते हुए कहॉ कि जहॉ कही भी आरओबी बनाये जा रहे हो, वहॉ पर सुरक्षा मानको को प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाय। मुख्यमंत्री ने 9703.88 लाख की लागत से बनने वाले पंचक्रोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराये जाने का लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया। उन्होने कहॉ कि वर्तमान में पंचक्रोसी परिक्रमा शुरू है, ऐसे में श्रंद्वालूओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिये उन्होने पंचक्रोसी परिक्रमा मार्ग को पूरी तरह गड्ढामुक्त किये जाने के साथ परिक्रमा पड़ावों के धर्मशालाओं पर प्रकाश, शौचालय पेयजल सहित सुरक्षा के इन्तजाम कराये जाने का निर्देश दिया। आवश्यकतानुसार उन्होने मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था पंचक्रोसी परिक्रमा पड़ावों पर कराये जाने पर जोर दिया। रामनगर पराग डेयरी में निर्माणाधीन 4 लाख लीटर दैनिक क्षमता के डेयरी प्लान्ट का निर्माण के धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए इसमें तेजी लाने के साथ ही निर्धारित समयसीमा में पूरा कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने इस 4 लाख लीटर दैनिक क्षमता के डेयरी प्लान्ट के लिये दूध की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु महिलाओं का समूह गठन कराकर बैको से ऋण दिलाये जाने का निर्देश दिया। इससे जहॉ डेयरी के लिये दूध उपलब्ध हो सकेगा, वही महिलायें स्वावलम्बी भी हो सकेगी। शहर उत्तरी के विधायक रविन्द्र जायसवाल द्वारा शहर के बस्तियों में विद्युत विभाग द्वारा बास-बल्ली का विद्युत पोल प्रयोग किये जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उन्होने ऐसे विद्युत पोलो को शीघ्र हटाये जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने ग्राम स्वाराज्य अभियान का भॉति सासंद आदर्श ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर वहॉ के पात्र लोगों को पेंशन, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन सहित सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने का भी जिलाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने काशी आने वाले पयर्टको की सुरक्षा एवं उन्हे ‘‘अतिथि देवो भवः‘‘ का सम्मान दिये जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होने स्वच्छता कार्यक्रम पर विशेष जोर देते हुए नगर आयुक्त को अपने नेतृत्व में इस अभियान को रोजाना चलाये जाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण कार्य को काशी के अतीत के साथ जोड़ने का कार्य बताते हुए कहॉ कि इसमें सथानीय जनता एवं प्रबुद्व लोगो का सहयोग भी लिया जायेगा। कार्य के दौरान किसी भी दशा में किसी मंदिर अथवा विग्रह के साथ किसी भी प्रकार का कोई छेड़छाड़ नही होगा। उन्होने कहॉ कि काशी की विरासत एवं धरोहरों को हर हालत में संजोया जायेगा।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को रोजाना फूल पेट्रोलिग किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने थानों में साफ-सफाई सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही फरियादियों को बैठने एवं पीने के पानी का समुचित इन्तेजाम सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। पुलिस स्तर पर लम्बित 458 विवेचना की कार्यवाही शीघ्र पूरा कराये जाने के साथ ही विवेचनायें क्यों और किस स्तर लम्बित है की भी जॉच किये जाने पर जोर दिया। उन्होने भारी वाहनों के निरूद्व मार्गो पर किसी भी दशा में भारी वाहनों का संचालन न होने का निर्देश देते हुए कहॉ कि चौराहो पर अवैध वसूली करने वाले वर्दी को कलंकित करने तथा व्यवस्था को धूमिल करने वालों को किसी भी दशा में बख्सा न जाय। ऐसे लोग को जेल भेजने के साथ ही उन्हे सरकारी सेवा से हर हालत में बर्खास्त किया जाय। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही दोबारा वाराणसी आकर यहॉ के विकास एवं निर्माण परियोजनाओं के प्र्रगति की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण किये जाने की अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहॉ कि कार्यो में सुधार नही हुआ, तो जिम्मेदार अधिकारी बख्से नही जायेगें।
कमिश्नर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 5 जनवरी, 2018 को वाराणसी भ्रमण के दिये गये निर्देश के पश्चात् 15800.00 लाख की हल्दिया-वाराणसी-फूलपुर गैस पाइप लाइन परियोजना, 5000.00 लाख की वाराणसी शहर गैस वितरण परियोजना, 400.00 लाख की पेरिशेबल कॉर्गो का निर्माण राजातालाब, 202.00 लाख की टाउनहाल रि-डेवलपमेंट, 154.00 लाख की दुर्गाकुण्ड से अस्सी घाट तक हेरिटेज विकास का कार्य, 479.00 लाख की वाराणसी शहर के 81 हेरिटेज स्थलों के विकास कार्य में 70 का पूर्ण, 130.00 लाख की मछोदरी व बजरडीहा धोबीघाट जीर्णोद्वार, 2650.00 लाख हदय योजनान्तर्गत हेरिटेज वाक व लाइट प्रोजेक्ट, 2989.00 लाख की लागत से हदय योजनान्तर्गत 24 हेरिटेज सड़क का निर्माण एवं मरम्मत कार्य। 6801.00 लाख की लागत से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण एवं 3916.98 लाख की लागत से मडुवाडीह रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कराया जा चुका है। उन्होने जाम को काशी की प्रमुख समस्या बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ट्रैफिक प्लान बनाकर यातायात में सुधार लाये जाने का निर्देश दिया।
बैठक में उत्तर प्रदेश के सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्डस, प्रान्तीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अनिल राजभर, विधि, न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी, विधायक कैण्ट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक उत्तरी रवीन्द्र जायसवाल, विधायक रोहनियॉ सुरेन्द्र नारायण सिंह, एमएलसी डाoचेतनारायण सिंह, केदार सिंह के अलावा प्रमुख सचिव सूचना एवं पयर्टन अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी दीपक रतन, विशेष सचिव मुख्यमंत्री अविनाश सिंह, जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र, एसएसपी आरoकेoभारद्वाज के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल