शहर की फिजा खराब होने से बचाने पर किया शॉल ओढ़ाकर सम्मानित

सहारनपुर। डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के तत्वावधान में सहारनपुर की फिजा को खराब होने से बचाने के लिए अदम्य साहस का परिचय देने वाले समाजसेवियों व
अधिकारियों का शॉल ओढ़ाकर एवं सम्मान प्रतीक देकर अभिनन्दन किया गया।
स्थानीय ज्वालानगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारम्भ जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फरीद, पं. अरूण कुमार, ज्ञानी जितेंद्र सिंह व फादर राजन पिल्लई, महापौर संजीव वालिया, डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के मुख्य संरक्षक जावेद साबरी, अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, संयोजक अबूबकर शिबली व कुमार योगेश, अमित विश्वकर्मा, जगदीप कुमार, अजय यादव* ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।

कार्यक्रम में नवरात्रों के दौरान कुछ लोगों द्वारा शहर की फिजा को खराब करने के प्रयास को विफल कर साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह, समाजसेवी जावेद साबरी, ईशान साबरी व पार्षद नदीम के साथ-साथ बदमाशों का बहादुरी के साथ मुकाबला करने वाली साहसी बालिका प्रिया मलकानी को शॉल ओढ़ाकर व सम्मान प्रदीप प्रदान कर अभिनंदन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सहारनपुर की धरती बाबा लालदयाल की साधना स्थली व शाह हारून चिश्ती की इबादतगाह है जो गंगा-जमुनी तहजीब को अपनी गोद में समेटे हुए है। नवरात्रि के दौरान कुछ लोगों ने शहर के साम्प्रदायिक सद्भाव को तार-तार करने का प्रयास किया था जिसे ाहर के अमन पसंद लोगों ने जिस बहादुरी के साथ विफल किया है, वह काबिले तारीफ है। हम सबका दायित्व बनता है कि साम्प्रदायिक सद्भाव को कमजोर करने वाले लोगों का मिल-जुल कर
मुकाबला करने का काम करें। कार्यक्रम को पूर्व विधायक लाजकृष्ण गांधी, डा. पंकज खन्ना, स. हरजीत सिंह, डा. शादाब अंसारी, स. गुरभेज सिंह पेजी,
डा. रूमाना खान, गुलशन नागपाल, सुशील सडाना, काशिफ खान एडवोकेट, रोहित घई, महेश नारंग ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पार्षद नौशाद राजा,
रमेश छाबड़ा, संजीव गक्खड़, मोहम्मद अहसान, मंसूर बदर, बबलू जैदी, खैराती लाल प्रधान, एस. के. चंदनानी, हसनैन जैदी, बृजमोहन मोगा, सी. पी. एम. , त्रिपाठी, सुधीर सोहल, गुलशन कुमार, चौ. धीरज सिंह, मनसब अली परवेज, अरविंद गुप्ता, इकबाल खान, राकेश ठाकुर, मनोज सिंघल, मुईन सिद्दीकी, आरिफ
कुरैशी, मनोज शर्मा, राव शमीम, सुनील चौधरी, सुभाष कश्यप, अभय चौधरी, राव फरमान, नदीम निजामी, कमल कश्यप, मो. यूनुस, रोशन लाल सैनी, अनिल
कुछाड़िया, गौतम सिंह, विपिन बजाज, सुरेश कुमार, संजीव खुराना, दिनेश रोहित आदि गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार मौजूद रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *