शहर का बिहारीपुर मोहल्ला बना हॉटस्पॉट, पाबंदियां लागू

बरेली। मुम्बई से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने बिहारीपुर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। कोरोना संक्रमित के घर से चार सौ मीटर के दायरे को हॉटस्पॉट बनाया गया है। डीएम के आदेश के बाद शुक्रवार रात को ही बिहारीपुर के कई रास्तों को सील करने की कार्रवाई शुक्रवार रात से शुरू कर दी गई। हॉटस्पॉट में जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए प्रशासन ने व्यवस्था बनाई है। किराना और दवा समेत सभी जरूरी सामान की होम डिलिवरी कराई जाएगी। सब्जी-फल और दूध की सप्लाई की जिम्मेदारी भी तय की गई हैं। इसी सप्ताह हजियापुर और ब्रह्मपुरा के साथ रामनगर के शहबाजपुर से हॉटस्पॉट समाप्त किया गया था। एक दिन पहले मीरगंज और सिरौली में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दोनों को हॉटस्पॉट बना दिया गया। शुक्रवार शाम को बिहारीपुर में एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकल आया। डीएम ने तुरंत ही प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के मीटिंग की। कोरोना संक्रमित के घर से 400 मीटर के इलाके को हॉटस्पॉट बना दिया। पुलिस की तैनाती कर दी गई है। शनिवार सुबह से पाबंदियां कड़ाई से अमल में आ जाएंगी।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर से 400 मीटर क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाया गया है। जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति को लेकर व्यवस्था बनाई गई है। मेडिकल टीमों ने सर्वे शुरू कर दिया है।
नितीश कुमार, डीएम

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *