राजस्थान/बाड़मेर- नगर परिषद द्वारा शहरी सेवा शिविर आमजन कई आयोजनों से लाभान्वित हुए वही महिला एवं बाल विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया किया। शिविर में वार्ड वासियों द्वारा आई शिकायतों का निस्तारण किया गया। नगर परिषद सचिव अभिषेक शर्मा ने बताया कि शहरी शिविर का उद्वेश्य है कि शहरी क्षेत्र के समस्त नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिले व वार्ड बार आयोजित हो रहे शहरी सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना वही नामांतरण, शुद्धि पत्र सहित सहित पुनर्वेद जारी किए गए। शिविर के दौरान निर्माण स्वीकृति से संबंधित प्रकरणों, जन्म-मृत्यु,विवाह प्रमाण पत्र एवं पेंशन, जनाधार जैसे आवेदनों का आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविर में सभी विभाग के अधिकारी,कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहें । कल शिविर रेलवे कुआं नम्बर तीन के राजकीय विद्यालय में वार्ड सख्या एक, चौपन, पचपन के लिए शिविर का आयोजन होगा।
इस दौरान बलवन्त सिंह भाटी, भाजपा उपाध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा, विधुत शाखा के लक्ष्मी नारायण ,सुरेश चौधरी, भवानी सिंह कुड़ला, औम सिंह राठौड़, किशोर सिंह भाटी, सहित नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।
– राजस्थान से राजूचारण