बरेली। कोरोना से बचाव के लिए जीवनरक्षक टीका लगवाने में युवाओं ने बुजुर्गों को पीछे छोड़ दिया। जिले में 18 से 44 साल तक के लोगों के टीकाकरण अभियान में लक्ष्य के सापेक्ष 3526 युवा सोमवार को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे और टीका लगवाया। शहर के युवाओं से ग्रामीण युवा भी आगे रहे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि शासन की ओर से युवाओं के लिए 4000 का लक्ष्य दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 2019 व शहरी क्षेत्रों में 1507 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। 45 से अधिक उम्र के 60 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि शासन की ओर से 45 वर्ष से अधिक के लोगों के टीकाकरण के लिए जिले को चार हजार लोगों का लक्ष्य दिया गया था। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच जागरूक 2412 लोगों का टीकाकरण किया गया। ग्रामीण इलाकों में 45-59 वर्ष के 294 लोगों को पहली डोज व 392 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 119लोगों को पहली डोज व 240 को दूसरी डोज लगाई गई। वही शहरी इलाकों में 45-59 वर्ष में 528 लोगों को पहली डोज व 374 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक के 161 लोगों को पहली डोज व 269 को दूसरी डोज लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार कोविशील्ड के 2188 डोज व कोवैक्सीन की 224 डोज लगाई जा चुकी है।।
बरेली से कपिल यादव