बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष पहचान रखने वाले राजश्री कॉलेज में शहजादा फिल्म की कास्ट बरेली पहुंचेगी। फिल्म के आर्टिस्ट राजश्री कॉलेज में हजारों छात्र छात्राओं के बीच फिल्म का प्रमोशन करेंगे। यह बरेली के लिए पहला मौका होगा जब किसी फिल्म के कलाकार यहां फिल्म का प्रमोशन करेंगे। इस संबंध में राजश्री मेडिकल कॉलेज मे प्रेस कॉन्फ्रेंस डायरेक्टर राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि शहजादा फिल्म के कलाकार राजश्री कॉलेज मे आकर फिल्म का प्रमोशन करेंगे। इससे कॉलेज के छात्र छात्राओं में विश्वास बढेगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रमोशन कार्यक्रम के दोनों राजश्री कॉलेज ग्रुप के समस्त स्टाफ के साथ छात्र छात्राएं मौजूद रहेंगे। आपको बता दे कि शहजादा फिल्म में कार्तिक आर्यन, कीर्ति सनो, रोहित धवन के साथ कई अन्य कलाकार अपनी भूमिका निभा रहे है।।
बरेली से कपिल यादव