शव रखकर किया हंगामा, पुलिस ने समझाया, अंतिम संस्कार न करने पर अड़ा रहा परिवार

बरेली। थाना कैंट के चनहेटी स्थित प्रकाश कॉलोनी निवासी लखपत का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम मे श्रमिक का लीवर फटा होने और हाथ व पैरों में चोट लगने की बात सामने आई थी। वहीं मामले में रविवार को लखपत के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और लाल फाटक क्राॅसिंग पर शव रखकर हंगामा किया। रोड जाम होने की सूचना मिलते ही कैंट पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने परिवार वालों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज हो, आरोपियों की गिरफ्तारी की जाये। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार करेंगे। शाम तक काफी समझाने के बाद लोग माने। आपको बता दें कि थाना कैंट में चनहेटी की प्रकाश कॉलोनी के रहने वाले लखपत (52) का शव मनपुरिया रोड पर अर्द्धनग्न हालत में झाड़ियों में पड़ा था। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी। लखपत का लीवर फटने व हाथ-पैरों में चोट लगने से मौत होने की पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई। पुलिस हिरासत में ट्रैक्टर चालक नन्हें खां ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजे वह लखपत के साथ कैंट के बंगला नंबर 14 से बांस काटकर नरियावल टाल पर ले जा रहे थे। रास्ते में ही ट्रैक्टर से गिरने पर लखपत के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया उतर गया। श्रमिक के बेटे राजू की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। रविवार को लखपत के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। काफी देर तक परिजन शव को घर में ही रखे रहे। सीओ प्रथम श्वेता कुमारी यादव व कैंट इंस्पेक्टर राजीव सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। रविवार की देर शाम शव का अंतिम संस्कार हो सका। बही भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष अजय प्रधान, एड. विजय कश्यप, विकास बाबू, आकाश व अन्य लोग लखपत के घर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस से बातचीत कर मृतक के बेटे राजू की ओर से एक और कैंट थाने में दी गई। आरोप लगाया कि ट्रैक्टर चालक 15 से 20 हजार रुपये के बांस बेचने को लेकर झगड़ा हुआ। आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली-गलौज किया। रुपयों के विवाद में ट्रैक्टर चालक ने उनके पिता की हत्या किए जाने की बात कही। दर्ज रिपोर्ट में धारा बढ़ाने व आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों ने शव लाल फाटक रेलवे क्रासिंग पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब एक घंटे तक परिवार वाले लाल फाटक पर शव रखकर हंगामा करते रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *