झांसी- कुछ लोग कोख में ही मार देते हैं और कुछ बाहर आने के बाद।यहाँ भी पैदा होते ही मासूम नवजात बेटी को थैले में डालकर मरने के लिए कोई और नही अपने ही छोड़ कर गए।वो तो शुक्र है भगवान का की उस मासूम नवजात बच्ची पर खाकी की नजर मात्र ने उस बिटिया को नया जीवन दे दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद झांसी के थाना मऊरानीपुर की यूपी100 पीआरवी0393 ने सुखनई नदी पुल के नीचे थैले मे ढकी नवजात बच्ची को तुरन्त अपनी गोदी में उठाकर सीने से चिपका लिया, यूपी100 स्टाफ ने इलाज हेतू ज़िला अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचाई, नवजात बच्ची की हालत अब ख़तरे से बाहर है।