बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे शरारती बच्चों ने खेल-खेल मे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके। यात्रियों ने खिड़कियां बंद कर ली। हालांकि पत्थर किसी को नही लगे। लोको पायलट की सूचना पर आरपीएफ पहुंची। वहां कोई बच्चा नही मिला। आरपीएफ बच्चों की तलाश मे जुटी है। बच्चों को तलाशने के बाद अभिभावकों पर कार्रवाई की जाएगी। आरपीएफ के अनुसार रविवार की शाम को करीब सात (15128) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आ रही थी। सीबीगंज के पास कुछ बच्चे ट्रैक के किनारे खेल रहे थे। बच्चों ने अचानक से ट्रेन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। ट्रेन पर पत्थर फेंके जाते देखकर यात्रियों ने खिड़कियां बंद कर ली। हालांकि पत्थर किसी यात्री को नही लगा। ट्रेन की रफ्तार अधिक थी इसलिए तेज हवा से पत्थर कोच तक नही पहुंचे। लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर ने इस घटना के बारे मे कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके आधार पर आरपीएफ की टीम पहुंची। तब तक अंधेरा हो चुका था। वहां कोई नही मिला। सोमवार की सुबह को टीम ने फिर से उस स्थान का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से उन बच्चों के बारे में जानकारी ली जो रविवार शाम को ट्रैक किनारे खेल रहे। हालांकि उनके बारे में कोई सही जानकारी नही मिली। आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता कुमारी का कहना है कि श्रमजीवी एक्सप्रेस पर सीबीगंज के पास पत्थर फेंकने का मैसेज मिला था। मौके पर सुरक्षा कर्मी भेजे गए। वहां कोई नही मिला। टीम उन बच्चों की तलाश में जुटी है जिन्होंने पत्थर फेंके थे। बच्चों के अभिभावकों पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव