बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव लोकनाथपुर मढौली मे देसी शराब की दुकान व पास में ही वेल्डिंग की दुकान को सोमवार की रात्रि में निशाना बनाया। चोरों ने पहले वेल्डिंग की दुकान में नकब लगाकर दुकान में रखे ग्लैण्डर, हैमर, वेल्डिंग करने की मशीन तथा छह हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिए। उसके बाद वेल्डिंग की दुकान के अंदर से ही देसी शराब की दुकान में नकब लगाकर दुकान में रखी 34 पेटी तथा 20 पौव्वा सोल्जर ब्राण्ड शराब व गल्ले में रखे 700 रुपये चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह जब सेल्समैन दुकान खोलने गया तब घटना की जानकारी हुई। देसी शराब की दुकान के मालिक थाना शाही क्षेत्र निवासी शिवम शर्मा व वेल्डिंग दुकान के मालिक क्षेत्र के गांव खिरका निवासी कृष्णा ने थाना फतेहगंज पश्चिमी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव