शराब पीने से दो किसानों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर, परिवार मे मचा कोहराम

अलीगंज, बरेली। जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव तिगाई दत्तनगर में शराब पीने से दोनों किसानों की मौत गई। तीसरे व्यक्ति का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने शनिवार को मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, एक साथ दो लोगों की मौत होने से गांव में मातम पसर गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर आंवला एसडीएम विदुषी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी हुकुम सिंह, सीओ आंवला नितिन कुमार व थानाध्यक्ष राजितराम पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। घटना के संबंध में अधिकारियों को कहना है कि दोनों लोगों की मौत कैसे हुई, इसका सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। तिगाई दत्तनगर निवासी गणेश ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे उनके भतीजे रामवीर पुत्र पर्वत (38 वर्ष) ने गांव के ही सूरजपाल पुत्र लालेराम (55 वर्ष) और भगवान दास पुत्र छोटे (39 वर्ष) ने विजयपाल के ट्यूबवेल पर शराब पी। शराब पीने के लगभग तीन घंटे बाद तीनों लोगों की हालत बिगड़ गई। तीनों को अलीगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर देर रात तीनों को बरेली रेफर किया गया। बरेली जाते समय रामवीर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि सूरजपाल की शनिवार तड़के करीब तीन बजे मौत हो गई। भगवानदास का बरेली के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर बताई गई। रामवीर और सूरजपाल छोटे किसान थे। गांव में खेतीबाड़ी व मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। रामवीर के पास चार बीघा जमीन है। उसके चार बच्चे हैं, जिनमें दो लड़के और दो लड़कियां है। सूरजपाल के पास दो बीघा जमीन है, उसक एक बेटा और एक बेटी है। बताया गया कि भगवान दास वैसे तो गांव में रहकर खेतीबाड़ी करता है, लेकिन रुपयों के अभाव मे कभी-कभी मजदूरी करने बाहर चला जाता है। वह कुछ महीनों से हरियाणाम के फरीदपुर में किसी फैक्टरी में काम करता था। गुरुवार को वह फरीदाबाद से घर आया था। वहां से शराब लाया था। मृतक रामवीर की पत्नी गुड्डो देवी ने बताया कि शुक्रवार सुबह भगवान दास ने पति को कॉल करके विजयपाल के ट्यूबवेल पर बुलाया। वही पर तीनों लोगों ने शराब पी। लगभग तीन घंटे बाद जब रामवीर शराब पीकर घर आया तब उसने खाना खाया। उसके बाद से उल्टियां करने लगा। हालत बिगड़ती देख उसे अलीगंज अस्पताल ले जाया गया। बरेली ले जाते समय उसकी मौत हो गई। एसडीएम विदुषी सिंह ने बताया कि मौके से सैंपलिंग करा ली गई है और उसकी जांच के लिए भेजा गया है। आसपास शराब की दुकानों की भी जांच कराई जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *