बरेली। जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के रोहतापुर गांव मे बुधवार रात परचून दुकानदार 21 वर्षीय सत्यपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाम को शराबियों ने शराब पीने को उससे गिलास मांगा था। मना करने पर वह उसे धमकी देकर चले गए। आरोपियों ने रात में आकर उसे गोली मार दी। इस मामले में तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत मे भी लिया है। थाना अलीगंज के गांव रोहतापुर निवासी 18 वर्षीय सत्यपाल सड़क किनारे किराना की दुकान चलाता है। सत्यपाल के भाई जयपाल ने बताया पड़ोसी गांव महोबा निवासी खमानी राम काफी दबंग है और कई बार उनके भाई की दुकान से पैसे निकालकर ले गया। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को खमानी राम गांव के बृजेश, अशोक व एक अन्य सत्यपाल की दुकान पर आए और शराब पीने को प्लास्टिक के गिलास व नमकीन मांगी। उनके भाई ने शराब पीने को गिलास देने से मना कर दिया। इस पर वे लोग गालियां देते हुए अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। बुधवार की रात सत्यपाल दुकान बंद करके बाहर बरामदे मे सो रहा था। रात करीब 12 बजे पड़ोसी गांव के तीन दबंग पहुंचे और ब्रजपाल के कहने पर खमानी ने उनके भाई सत्यपाल के सीने में गोली मार दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत मे भी लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव