गाजीपुर- गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव में देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब शराब पीने बिहार से आए दो युवकों पर तीन अज्ञात हमलावरों ने फायर झोंक दिया। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पीड़ितों को थाने ले गई और घायल युवक का इलाज कराया गया। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध है, फिलहाल उसकी जांच की जा रही है।जबकि वही रविवार की सुबह घायल युवक के परिजनों ने थाने पर पहुंचकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष गहमर ने बताया कि बिहार के बक्सर जनपद के तारनपुर निवासी विनीत कुमार और दीपक कुमार बाइक से शराब पीने के लिए बारा गांव आए हुए थे। शराब के नशे में धुत दोनों युवक घर वापस जा रहे थे कि इसी दौरान तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर फायर झोंक दिया। गोली लगने से विनीत कुमार घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पीड़ितों की पृष्ठभूमि संदिग्ध प्रतीत हो रही है जिसकी भी जांच की जा रही है।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट