बरेली। त्योहार पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ रविवार की रात यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान करीब दर्जन भर वाहनों के चालान किए गए और एक लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। त्योहारी सीजन पर शराब पीकर वाहन चालक बाजार में उत्पात न मचा सकें। इसके लिए पुलिस ने सख्ती शुरू की है। रविवार की रात एसएसपी सुशील घुले के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने डीडीपुरम, गन्ना मिल और सुभाषनगर पुलिया पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर मशीन से वाहन चलाने वालों की जांच की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले दस वाहन चालकों पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्रत्येक वाहन चालक से दस हजार रुपये वसूल किए गए। इस दौरान करीब एक दर्जन वाहनों का चालान भी किया गया। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव