*कोविड़-19एसडीएम सहित स्वास्थ्य विभाग ने की जांच शराब दुकान कर्मचारी मिला कोरोना संदिग्ध
मध्यप्रदेश /जबलपुर – संक्रमण गांवों में बेकाबू हो रहा है एसडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के दल ने शुक्रवार को कटंगी रोड बेलखाडू स्थित देशी व अंग्रेजी शराब दुकान में उपस्थित लोगों की जांच की जांच में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित तथा शराब दुकान कर्मचारी के संदिग्ध मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया क्षेत्र की शराब दुकान में भीड़ की शिकायत ग्राम पंचायत द्वारा प्रशासन से की गई थी ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ओम नमः शिवाय अरजरिया जनपद सीईओ उदयराज सिंह तहसीलदार दिलीप चौरसिया सहित स्वास्थ्य विभाग का दल शाम 6 बजे दुकान पर जांच के लिए पहुंचा यहां 106 ग्राहकों की किट से स्वास्थ्य विभाग की जांच में अमखेरा शहर का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव व शराब दुकान का कर्मचारी संदिग्ध मिलने से हड़कंप की स्थिति बन गई गौरतलब है बेलखाडू गांव वालों ने स्वतः लॉकडाउन कर रखों है पर शराब दुकान नियमित खुल रही है यहां प्रतिदिन शहर के बाद क्षेत्रों से लगभग 800 ग्राहकों के आने से ग्रामीण भीड को देखकर भयभीत है इसकी शिकायत ग्राम पंचायत द्वारा किए जाने के बाद शुक्रवार को आधिकारीगण जांच करने यहां आए रविवार को पुनः टेस्ट किए जाएंगें।
– अभिषेक रजक जबलपुर