शामली- अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जाती हुई क़रीब 10000 (दस हज़ार) लीटर रेक्टीफाइड स्पिरिट बरामद हुई है साथ ही दस टायरा ट्रक के साथ एक तस्कर को भी गिरफ़्तार किया गया है । बरामद अल्कोहल की क़ीमत क़रीब रू. 6000000 (साठ लाख) आँकी जा रही है।
जानकारी के अनुसार शामली जनपद से सटे हरियाणा के करनाल और पानीपत से शराब तश्करी की सूचना पर तत्परता से काम करते हुए यह सफलता मिली है।तस्कर का कहना है कि यह पंजाब के पटियाला से लाई जा रही थी और इसे बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले में सप्लाई होना था,चूँकि वहाँ शराब बन्दी लागू है।
चावल के परिवहन की आड़ में यह अवैध नशे-का-कच्चामाल ले जाया जा रहा था। जिसे मुखबिर की सटीक सूचना पर तत्परता से काम करते हुए अभियुक्त और ट्रक समेत हिरासत में ले लिया गया। पुलिस टीम को नक़द ईनाम और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जायेगा।