शराब तस्करी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दो तस्करो को किया गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला के निर्देशन में शराब तस्करी हेतु चलाए जा रहे अभियान में गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह और उनके हमराहियों द्वारा दो शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार। इसकी जानकारी सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि गहमर थाना प्रभारी बलवान सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अवैध शराब के साथ सोनू सिंह पुथरा राधे सिंह निवासी सधोपुर थाना मोहम्दाबाद जनपद मऊ और मनीष पुत्र नागेन्द्र सिंह निवासी सधोपुर थाना मोहम्दाबाद जनपद मऊ को पंजाब निर्मित अवैध शराब को बिहार राज्य लेकर जाते समय रविवार की रात मगरखाई मोड़ वहद बारा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन शराब तस्करों का तीसरा साथी रवि सिंह पुत्र लालजीव सिंह निवासी ग्राम खैरातपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ फरार हो गया। शराब तस्करों के पास से टाटा सफारी के साथ 2400 शीशी विस्की बरामद की गई। आए दिन शराब तस्करों को पुलिस विभाग द्वारा पकड़ा जा रहा है लेकिन क्या आबकारी विभाग के अधिकारियों को शराब तस्कर नही दिख रहे। आखिर क्यों आबकारी विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। बड़ा सवाल यह है कि क्या आबकारी के अधिकारी और कर्मी शराब तस्करी मामले में ढिलाई जानबूझकर बरतते हैं या फिर उनका नेटवर्क वाकई कमजोर है ।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *