कोंच(जालौन)कोंच कोतवाली में तहरीर देते हुये मनोज कुमार उपाध्याय पुत्र हरीदत्त उपाध्याय निबासी ग्राम अखनीबा थाना नदीगांव ने बताया है कि वह देशी शराब ठेका नंबर 1 पर सेल्स मेनी का काम करता है आज दिनांक 12 मई समय अपराह्न 12.40 बजे पर दुकानदारी कर रहा था उसी बीच रवि गुप्ता पुत्र लालजी गुप्ता निबासी जय प्रकाश नगर कोंच आया और मुझसे शराब मांगने लगा तो मैने कहा कि पैसे दो तो हम शराब देंगें इसी बात पर रवि गुप्ता गाली गलौच करने लगा मना करने पर अपनी जेब से कट्टा 315 वोर का निकालकर फायर झोंक दिया जिससे वह बाल बाल बच गया वहां पर मोजूद लोगो ने रवि गुप्ता को पकड़ लिया और एक कट्टा 315 वोर 2 कारतूस एक जिन्दा एक खोका बरामद कर लिया और पुलिस बुलाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया सेल्स मैन की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर उसके खिलाफ कार्यबाही की गयी।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जालौन

 
	