शराब के नशे मे मिले रोडवेज के चालक-परिचालक, जांच में हुई पुष्टि, संविदा समाप्त

बरेली। परिवहन निगम बरेली रीजनल डिपो के संविदा चालक सुमित शर्मा और परिचालक शिवकुमार को ड्यूटी के दौरान शराब पीना महंगा पड़ा। यात्रियों ने दोनों की शिकायत अधिकारियों की थी। टीम भेजकर दोनों को पकड़वाया गया। जांच-पड़ताल हुई तो दोनों मे अल्कोहल की पुष्टि हुई। रिपोर्ट मिलने पर आरएम दीपक चौधरी के आदेश पर एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने सुमित शर्मा और शिव कुमार की संविदा समाप्त कर दी। परिवहन निगम बरेली रीजनल कार्यालय के अनुसार 14 सितंबर को बरेली डिपो के चालक-परिचालक के ड्यूटी के दौरान शराब पीने की दो शिकायते मिली। पहली शिकायत मिली कि बरेली डिपो का चालक सुमित शर्मा रामपुर बस स्टैंड पर है, जो शराब के नशे मे है। तुरंत ही एआरएम ने रामपुर मे संपर्क किया। वही सुमित को पकड़ कर जांच कराई गई। दूसरे चालक को ड्यूटी देकर बस को रवाना कराया गया। दूसरी सूचना उसी दिन उझानी मे परिचालक शिव कुमार के नशे मे होने की मिली। उझानी मे ही शिवकुमार को बस से उतार लिया गया। दोनों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया। दोनों मामलों की टीम बनाकर जांच कराई गई। दो टीमें ने मामले की जांच कर सौपी थी। मेडिकल रिपोर्ट और सुमित शर्मा, शिवकुमार के बयान आदि की रिपोर्ट आने मे करीब 15 दिन लगे। बुधवार को जांच रिपोर्ट एआरएम के पास पहुंची। मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि होने पर चालक सुमित शर्मा और परिचालक शिवकुमार की संविदा समाप्त कर दी गई। एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि चालक सुमित शर्मा को रामपुर और परिचालक शिव कुमार को उझानी मे पकड़ा गया था। दोनों शराब के नशे मे ड्यूटी पर थे। मेडिकल रिपोर्ट मे दोनों मे अल्कोहल की पुष्टि हुई है। सुमित और शिवकुमार की संविदा समाप्त कर दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *