बरसेर, सिरौली, बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र मे शुक्रवार देर रात रिश्ते के चाचा ने भतीजे की शराब पीने के दौरान विवाद के बाद ईट से सिर और चेहरा कूचकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। तोताराम ने दो महीने पहले कुछ जमीन बेची थी। जिसके बाद से ही उसका रिश्ते के चाचा फूलचंद से विवाद था। फूलचंद उस पर कुछ जमीन अपने नाम बैनामा करने का दवाव चना रहा था। परिवार वालों ने बताया कि तोताराम अपने चाचा फूलचंद उर्फ मुछारे के कहने पर सब काम करता था। यहां तक कि तोताराम की पत्नी को मायके से बुलाने भी फूलचंद ही जाता था। पत्नी और ससुरालियों के मना करने के बावजूद तोताराम ने फूलचंद के कहने पर दो महीने पहले दस लाख रुपये में डेढ़ बीघा जमीन बेची थी। इसके बाद फूलचंद उससे कुछ जमीन अपने नाम बैनामा करने को कहने लगा लेकिन तोताराम ने ऐसा नही किया। जावित्री की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस हत्यारोपी की तलाश मे जुट गई है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने चाचा फूलचंद के नाम जमीन नही कराई तो उसने हत्या कर दी। तोताराम की पत्नी छोटे दोनो बच्चों को अपने साथ ले गई थी। चार साल का बड़ा बेटा पिता के पास रह गया था। मोहल्ले के लोग तोताराम के घर पहुंचे तो शव बरामदे में पड़ा था और उसका चार साल का बेटा रो रहा था। आशंका जताई जा रही है कि फूलचंद ने बेटे के सामने ही उसके पिता की हत्या की हो। एसओ सिरौली विनोद सिंह ने बताया मृतक की पत्नी हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
