शराब के नशे मे गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, सास को शौचालय मे बंद कर फरार हुआ आरोपी पति

भुता, बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र के गांव मगरासा मे बुधवार आधी रात के वक्त शराब के नशे मे सोमपाल नाम के युवक ने अपनी 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी सुमन को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। उसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस की तीन टीम आरोपी की तलाश मे जुटी है। सुमन के पिता पूरनलाल थाना क्योलड़िया क्षेत्र के मरगापुर गांव के निवासी है। उन्होंने बताया कि अपनी बेटी सुमन की शादी लगभग पांच साल पहले मगरासा निवासी सोमपाल के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही सोमपाल शराब पीकर पत्नी को पीटता था। एक लाख रुपये लाने के लिए पत्नी पर दबाव बनाता था। गुरुवार की सुबह पड़ोसियों व पुलिस से सूचना मिलने पर वह बेटी की ससुराल पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी मृत अवस्था मे पड़ी थी। उसका एक हाथ और एक पैर टूटा हुआ था। थाना के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पूरनलाल ने दहेज लोभी दामाद सोमपाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सोमपाल शराब का आदी था। बुधवार रात वह नशे में आया तो पत्नी सुमन से गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर सुमन को पीटा तो वह जान बचाने को थोड़ी दूर पर अलग रह रहीं दिव्यांग सास कामेश्वरी देवी के घर पहुंची। उसने कहा कि मां मुझे बचाओ, यह मार डालेंगे। कामेश्वरी देवी ने बाहर निकलकर बहू को बचाने की कोशिश की। बताते हैं कि सोमपाल के सिर पर खून सवार था। उसने दिव्यांग मां को धक्का देकर बाहर निकाला और शौचालय मे बंद कर दिया। कुछ देर बाद कमरे मे बंद कर सुमन की डंडों से जमकर पिटाई की। पास मे ही सोमपाल के दोनों भाइयों का घर है लेकिन सुमन चीखती रही पर किसी ने बचाने की कोशिश नही की। आसपास के ग्रामीणों की भी हिम्मत नही पड़ी। थोड़ी देर बाद सुमन की चीखें शांत पड़ गई। आरोपी भाग निकला। पोस्टमार्टम करने वाली टीम सुमन के शव का परीक्षण करते वक्त चौंक गई। उसे बेरहमी से पीटकर दोनों हाथ और दायां पैर तोड़ दिया। उसका लिवर भी फट गया था। गर्भ मे पल रहा पांच महीने का कन्या भ्रूण भी काफी विकसित हो गया था। सुमन के साथ उसकी बच्ची दुनिया मे आने से पहले ही मर गई। सोमपाल की मां कामेश्वरी देवी ने बताया कि उनके पति वेदराम की चार साल पहले मौत हो चुकी है और वह अलग घर मे रहकर अपना गुजारा करती है। सोमपाल तीन भाइयों में दूसरे नंबर का है और मजदूरी करता था। कामेश्वरी देवी ने बताया कि रात उन्होंने बहू को बचाने की कोशिश की लेकिन सोमपाल ने एक न सुनी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *