बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव मोरनिया मे एक युवक ने नशे में झगड़े के दौरान अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। वारदात के बाद वह फरार हो गया। घटना मंगलवार रात की है। गांव के चौकीदार ने बुधवार सुबह थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है, आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव मोरनिया निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव मजदूरी करके परिवार पालता था। वह 10 महीने पहले घुमंतू परिवार की युवती प्रिया को साथ ले आया था और शादी कर ली। घर में जितेंद्र के साथ उसकी मां सुशीला भी रहती हैं। बताते हैं कि शराब पीने का आदी जितेंद्र अक्सर पत्नी की पिटाई करता था। मंगलवार रात भी उसने नशे में पत्नी को बेरहमी से पीटा। इसी दौरान उसे धक्का दिया। जिससे प्रिया का सिर दीवार में लगने से उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद जितेंद्र घर से भाग गया। ग्रामीणों के मुताबिक जितेंद्र की मां सुशीला ने रात में हुई घटना की किसी को जानकारी नही दी। बुधवार की सुबह पड़ोसियों के जरिये चौकीदार को पता लगा तो उसने थाने में सूचना दी। थाना इज्जतनगर प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने गांव जाकर घटना की जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि आरोपी पति की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव