Breaking News

शराब के ठेकेदारों और पुलिस से परेशान युवक ने मुख्यमंत्री से करी इंसाफ की मांग

बठिंडा/पंजाब- जगसीर सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी हर रायपुर थाना नैया वाला जिला बठिंडा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के उच्च अधिकारियों को दिए गए पत्र में मांग की है कि उसको और उसके परिवार के साथ इंसाफ किया जाए।

उसने बताया कि उसके घर पर आकर शराब के ठेकेदारों और पुलिस ने उसके घर पर आकर छापेमारी की जब उसके घर से कोई भी नशीली चीज नहीं मिली तब ठेकेदारों द्वारा उससे मारपीट की गई। उसके जाति के खिलाफ अपशब्द कहे और उसके सिर पर तेज हथियार रखकर उसे मारने की भी धमकी दी गई जिस पर जगसीर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की है कि उसे व उसके परिवार की जान माल की रक्षा की जाए।

– बठिंडा से अश्विनी कुमार के साथ राज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *