शराब की दुकान हटाने को लेकर महिलाओं ने कॉलोनी गेट व कलेक्ट्रेट घेरा

बरेली। शिव एस्टेट कॉलोनी की महिला समिति ने मंगलवार को डीएम आवास व कलेक्ट्रेट परिसर सहित कॉलोनी गेट पर शराब की दुकान हटाने को लेकर घेराव किया। क्योंकि यह महिलाएं पिछले कई दिनों से उच्च अधिकारियों से लेकर मंत्री, विधायक से भी शिकायत कर चुकी है लेकिन अभी तक शराब की दुकान नहीं हटाई गई। सबसे पहले महिलाएं भवन स्वामी सरदार इंद्रजीत से देशी शराब की दुकानें हटाने का आग्रह किया किंतु भवन स्वामी ने उनके साथ अभद्रता की और दुकान हटाने से इंकार कर दिया। फिर महिलाओं ने कॉलोनी गेट पर प्रदर्शन किया उसके बाद डीएम आवास के सामने प्रदर्शन किया। फिर कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम प्रशासन को अपना ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि इज्जतनगर स्थित दुर्गा देवी मंदिर से मात्र 40 मीटर की दूरी पर दुकान अनुज्ञापी श्रीमती दुर्गा देवी द्वारा देशी शराब की दुकान का संचालन किया जा रहा है एवं जिस दिन से इस दुकान का संचालन शुरू हुआ है। उसी दिन से कॉलोनी वासियों को मदिरा प्रेमियों के अभद्रता से जूझना पड़ रहा है। कॉलोनी के महिलाओं एवं बच्चियों का कॉलोनी परिसर से बाहर निकल कर निकटवर्ती प्रेम स्वीट हाउस, डी.एस.मार्ट. व अन्य दुकानों पर जाना दूभर हो गया है। मदिरा की दुकान के सामने उपस्थित मदिरा प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहता है और उनके द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों को अभद्र टीका टिप्पणी का सामना करना पड़ता है। कॉलोनी की महिलाओं ने एडीएम प्रशासन से देशी शराब की दुकान से निजात दिलाने की मांग की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *