हरदोई – पूरे देश मे कोरेना को लेकर दहशत व्याप्त जिसके चलते यूपी में शराबबंदी लागू कर दी गई हैं वहीं आज हरदोई के बेहटागोकुल थाना इलाके के सिकंदरपुर गांव में मुखबिर की सूचना पर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब मय शराब भठ्ठी बरामद कर सैकड़ो लीटर लहन नष्ट किया गया साथ ही पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया अन्य शामिल अभियुक्त भागने में सफल जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
हरदोई के बेहटा गोकुल थाना इलाके के सिकंदरपुर बाजार स्थित झाबर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में कच्ची शराब व शराबभट्टी मय दो दर्जन से ज्यादा कन्टेनर बरामद कर दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि यूपी सरकार ने कोरेना लॉक डाउन को लेकर पूर्ण शराबबंदी लागू कर रखी है जिसके चलते जिले में कच्ची शराब का धंधा तेजी से फलफूलने लगा है।
– हरदोई से आशीष सिंह