*अधिकारियों के समझाने पर और शीघ्र मार्ग निर्माण के आश्वासन पर ग्राम वासियों ने डाले वोट
बरेली- सड़क मार्ग से गांव को जोड़ने वाली सड़क शमशान भूमि मार्ग का सड़क का मार्ग न होने से परेशान गोकुलपुर ग्राम वासियों ने चुनाव का बहिष्कार कर वोट डालने से इनकार कर दिया।अधिकारियों के आश्वासन देने के बाद ग्राम वासियों ने वोट देना शुरू करें।
पोलिंग बूथ नंबर 360 ग्राम नंदोसी गोकुलपुर गोटिया औद्योगिक आस्थान परसाखेड़ा थाना सीबीगंज बरेली के ग्रामीणों ने चुनाव में वोटिंग करने का किया बहिष्कार …
गोकुलपुर ग्राम नगर निगम बरेली में दर्ज होने के भी सड़क का 40 साल से कोई भी निर्माण नहीं हुआ है ग्राम वासियों को कहना है शमशान घाट शॉव ले जाते समय गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है 10 फीट गहरे गड्ढे से शॉव को ले जाना पड़ता है बारिश के कारण खेतों में पानी हो जाता हैं जिस कारण शमशान घाट पर जाना संभव नहीं होता ग्राम वासियों ने अपनी समस्या सभासद और प्रधान को अवगत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकला सभासद चुनाव जितने से पहले सड़क की समस्या हल करने की बात करते हैं चुनाव जीतने के बाद कोई भी हमारी बात नहीं सुनता 40 साल से लगातार ग्रामवासी सड़क की समस्या से जूझ रहे नगर निगम बरेली के लापरवाही के चलते कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है अधिकारियों के समझाने प्रयास करने के बाद ग्राम वासियों ने वोट डालने को तैयार हुऐ।
– बरेली से तकी रज़ा