बरेली। दुनिया भर मे सूफिज्म का संदेश देने वाली खानकाह ए नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी के निधन के बाद गुरुवार को उनकी चालीसवें की फातिहा का आयोजन किया गया। शब्बू मियां के चालीसवें की फातिहा के मौके पर खानकाह ए नियाजिया के सज्जादानशीन मेहंदी मियां ने नए प्रबंधक के रूप मे जुनैदी मियां के नाम का एलान किया है। उसके बाद खानकाह के सज्जादानशीन मेहंदी मियां ने खानदान के ही जुनैदी मियां को खानकाह का नया प्रबंधक घोषित किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से शब्बू मियां खानकाह की जिम्मेदारी को संभालते रहे, उसी तरह अब जुनैदी मियां उस जिम्मेदारी को निभाएंगे। सज्जादनशीन ने कहा कि शब्बू मियां ने जिस तरह से समाज में भाईचारा, एकता और मोहब्बत के लिए काम किया, खानकाहों को जोड़ने में हमेशा आगे बढ़कर काम किया, शासन और प्रशासन से बेहतर तालमेल बनाया। इन सारे कामों की उम्मीद उन्होंने जुनैदी मियां से जताई है। मौलाना कासिम नियाजी को जुनैदी मियां के साथ काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। बीमारी के चलते 13 अगस्त को खानकाह ए नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से खानकाह के प्रबंधक का पद खाली चल रहा था।।
बरेली से कपिल यादव