बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शहर के कई प्रमुख चेहरों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम मे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह व समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव ने सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी जाति धर्म व वर्ग के लोगों को सम्मान देने का काम करती है। जनता भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए तैयार है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि मुद्दों पर व स्वच्छ राजनीति कर देश प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाना चाहते है। आगे कहा कि पार्टी में शामिल हुए लोग विधानसभा चुनाव मे सक्रिय भूमिका निभाते हुए मेहनत से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। नेहा यादव ने पार्टी में शामिल हुए लोगों को अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने पार्टी में शामिल सभी लोगों का अभिनंदन किया। इस मौके जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, गौरव सक्सेना, मयंक शुक्ला मोंटी, शमीम अहमद, मोहमद कलीमुद्दीन, अहमद खान टीटू, अमर काले, अजय पटेल, अनुज आनंद, मोहमद अशफाक, विशाल कश्यप, संतोष दिवाकर, रविकांत यादव आदि लोग रहे।।
बरेली से कपिल यादव