शनिवार को होगा श्रीं बाला जी महाराज की भव्य शोभायात्रा का आयोजन

बरेली। कल 6 अप्रैल को संपूर्ण भारत में श्रीं हनुमानजी जन्मोत्सव मनाया जाएगा, बरेली में भी कल गुरुवार को श्रीं बाला जी दरबार समिति द्वारा श्रीं बाला जी मंदिर, साहूकारा में भव्य आयोजन किया जायेगा। जिसमें कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न होगा, जिसमें प्रथम दिवस गुरुवार 6 अप्रैल को मंदिर प्रांगण में सायंकाल 6 बजे से सुंदर कांड प्रारंभ होगा, जिसके विश्राम के पश्चात महा आरती होगी व बाबा के लिए केक का भोग लगेगा और उसे प्रसाद स्वरूप भक्तों में बांटा जायेगा।
दूसरे चरण के कार्यक्रम में 8 अप्रैल शनिवार को श्रीं बाला जी महाराज की शोभायात्रा जैन मंदिर रामपुर गार्डन से निकाली जायेगी, जो वहाँ से दोपहर 12 बजे आरंभ होकर कालीबाड़ी, श्याम गंज, आलम गिरीगंज, कुतुब खाने, बड़े बाजर से होती हुई श्री बाला जी दरबार साहूकारें में विश्राम लेगी। जहां उसके उपरांत बाबा का भोग, संकट मोचन हवन व महा आरती होगी, साथ ही बाला जी की शक्तियों द्वारा अभिमंत्रित रुद्राक्ष भी वितरित किये जायेंगे तथा छप्पन भोग प्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम का विधि-विधान से समापन होगा।
आज एक प्रेस वार्ता में महंत अभिषेक मिश्रा, उप महंत आयुष मिश्रा ने पत्रकारों को ये जानकारी दी, उनके साथ शुभांक सक्सेना, हनु मिश्रा, प्रीती पाराशरी, श्वेता मिश्रा, किरन मिश्रा, कुश शुक्ला आदि सहयोगी भी उपस्थित रहे।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *