बाड़मेर/राजस्थान- जलदाय विभाग के बाड़मेर शहर के जीरो पाईन्ट स्थित विभागीय हैड वर्क्स पर नये पम्प सेट लगाने के कार्य के लिय शटडाउन लिये जाने के कारण शनिवार 19 अगस्त, 2023 को बाड़मेर शहर की पेयजल आपूर्ति आंशिकरूप से बाधित रहेंगी।
जन स्वास्थ्य अभि. विभाग, नगर खण्ड बाड़मेर के अधिशाषी अभियन्ता सतवीर सिंह यादव ने बताया कि जन स्वास्थ्य पेयजल आपूर्ति व्यवधान होने के कारण बाड़मेर शहर एवं रक्षा संस्थानों की पेयजल आपूर्ति आंशिकरूप बाधित रहेगी एवं होने वाली सभी जलापूर्ति सामान्य अन्तराल से एक दिन के अधिक अंतराल से होगी।
– राजस्थान से राजूचारण