राजस्थान-सादड़ी| मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है, मतदान अवश्य करें, जागरूक मतदाता बने,सब काम छोड़कर पहले मतदान करें जैसे मतदाता जागरुकता की थीम पर आधारित शनिवारीय बालसभा का आयोजन नई आबादी बालवाड़ी के पास प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के तत्वावधान में हुआ।
सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुई इस शनिवारीय बालसभा म सर्व प्रथम रश्मि गुर्जर को अध्यक्ष व हीर राजपुरोहित को सचिव चुना गया। तत्पश््चात सुशीला सोनी, कविता कंवर, सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में बालिकाओं ने मतदाता जागरुकता का संदेश देने वाली कविताओं, गीत, कहानी, नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। महावीर प्रसाद, मोहनलाल, रमेश सिंह राजपुरोहित ने भी लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बालिकाओं को अपने अभिभावकों को आगामी 29अप्रेलको होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर रमेश कुमार वछेटा बीएड प्रशिक्षु यशोदा समेत समस्त स्टाफ ,भंवरी बाई,मुनिया बाई समेत कई अभिभावक व प्रबुद्ध जन भीउपस्थित रहे।
मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया। अंत में सभी को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
पत्रकार दिनेश लूणिया