बरेली- फतेहगंज पश्चिमी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है आज भी फतेहगंज पश्चिमी के व्हाट्सएप्प ग्रुप फ्रिंड्स फोरेवर में एक भड़काऊ पोस्ट डाली गई जिसके बाद ग्रुप से जुड़े लोगों में आक्रोश फैल गया इस खबर के फैलने पर कस्बे के लोगों ने ऐसी पोस्ट डाले जाने पर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की लोगों का आक्रोश देख चौकी इंचार्ज संजय सिंह यादव ने अफजाल पुत्र जाबिर निबासी मोहल्ला अंसारी फतेहगंज पश्चिमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।इस पोस्ट को लेकर कस्बे में आक्रोश है कि एक वर्ग के विरुद्ध उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली पोस्ट है। लोगो का कहना है कि हर धर्म कहता है कि दूसरे धर्म की इज़्ज़त करो लेकिन कुछ ख़ुराफ़ाती लोग अपनी हरकतों से बाज़ नही आते है ।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट