बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे व्यापार बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी को व्यापारियों ने अवगत कराया कि 16 वेंडिग जोन की सूचना, किला सब्जी मण्डी मे बूचड़खाने की जमीन पर पीपीपी माडल के आधार पर साईकिल स्टैण्ड बनाने, विद्युत बिल में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में एवं जीएसटी विभाग की ओर से धारा-125 के तहत नोटिस जारी करने के सम्बन्ध आदि समस्याएं बताई। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनने के उपरान्त उनके निस्तारण के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापार बन्धुओं की शिकायतों को नियमानुसार निस्तारण किया जाए। बैठक मे नगर निगम, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, व्यापार बन्धु की ओर से राज कुमार मेहरोत्रा, सुदेश अग्रवाल, अंकित शुक्ला, विशाल मेहरोत्रा आदि व्यापारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।।
बरेली से कपिल यादव