शाहजहांपुर – यूपी की शाहजहांपुर पुलिस ने चार दिन पहले हुई व्यापारी से लूट कांड का एक बड़ा खुलासा किया है। लूटे गए साथ लाख रुपये के साथ तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किये है। इस खुलासे को पुलिस एक बड़ी क़ामयाबी मान रही है। दअरसल चार दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी अजय शर्मा ने पुलिस को सूचना दी थी। कि उनके फर्म के कर्मचारी स्कूटी से 7 लाख रुपये लेकर जा रहे थे। जिनको खोया मंडी के पास बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने स्कूटी में रखे सात लाख रुपये की नगदी व स्कूटी लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना करने वाले अभियुक्त घटना के लुटे हुए रुपये बटवारा करने के लिए लूटी गई स्कूटी व बाइक से रेलवे स्टेशन की ओर से बंद पड़ी पुरानी रेलवे लाइन की ओर जा रहें हैं। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर जावेद, कुलदीप सिंह, मो उज्ज़ाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरों के पास से क लूटे गए 7 लाख की भी बरामद कर लिए है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई स्कूटी, मोटरसाइकिल व एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि उज्ज़ाम को व्यापारी अजय शर्मा के सात लाख रुपये देने थे जिसे लेने के लिए अजय शर्मा ने उसके पास एक कर्मचारी को भेजा। परन्तु उसने पहले से ही दोनों लड़को को व्यापारी के कर्मचारी से लूट के लिए लगा दिया था। जैसे ही कर्मचारी 7 लाख रुपए लेकर उसके यहां से निकला उसने दोनों लड़को को फोन कर पूरी सूचना दे दी जिसके बाद दोनों लड़को ने लूट की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस घटना के खुलासे को एक बड़ी सफलता मान रही है। वही पुलिस ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को भी पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
अंकित कुमार शर्मा