व्यापारी महापंचायत मे राष्ट्रीय अध्यक्ष बंसल करेंगे शिरकत, समस्याओं पर होगी चर्चा

बरेली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से सोमवार को व्यापारियों को होने वाली परेशानियों और समस्याओं को लेकर व्यापारी महापंचायत की जाएगी। इस महापंचायत में बरेली और मुरादाबाद मंडल के करीब 10 जिलों के व्यापारी शिरकत करेंगे। संगठन कार्यालय पर प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी ने बताया कि माधोबाड़ी स्थित जिला कार्यालय में दोपहर दो बजे से पंचायत होगी। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल और मंडल प्रभारी सतीश सर्राफ विशेष रूप से शामिल होंगे। महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल ने कहा कि इस समय व्यापारी ऑनलाइन व्यापार, जीएसटी, मंडी शुल्क, इंस्पेक्टर राज और बेलगाम अफसर शाही से त्रस्त है। इन्हीं विषयों पर महापंचायत में चर्चा होगी। व्यापारी समाज मान-सम्मान के साथ हितों की लड़ाई लड़ता है। जिला महामंत्री विकास अग्रवाल, महानगर महामंत्री मुकेश सिंघल, जिला कोषाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल, महानगर युवा अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि महापंचायत में बरेली और मुरादाबाद मंडल के व्यापारी हिस्सा लेंगे। बैठक का आयोजन माधोबाड़ी में पुरानी माचिस फैक्टी में होगा। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा। बैठक मे संजय गर्ग, राज गोपाल खट्टर, अभय अग्रवाल, सतनाम सिंह , कमलजीत सिंह, योगेश सक्सेना, ऋषभ अग्रवाल, अनुज गुप्ता, मनीष रस्तोगी, विकास अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *