व्यापारी नेता के बेटे से बाइक हटाने को लेकर पथराव और मारपीट, रुपये लूटने का भी आरोप

बरेली। शहर के राजेंद्रनगर मे व्यापारी नेता रामकृष्ण शुक्ला के बेटे की मोमोज की दुकान पर गाड़ी हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके बेटे और उसके दोस्तों के साथ मारपीट की। उन्होंने लूटपाट और पथराव का भी आरोप लगाते हुए थाना प्रेमनगर मे तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पथराव और बाइक मे तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। संजयनगर मे होली चौराहे के पास रहने वाले रामकृष्ण शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि उनका बेटा शिवांश गुरुवार की शाम करीब छह बजे अपने दोस्तों के साथ राजेंद्रनगर में बांकेबिहारी मंदिर के पास साई मोमोज कॉर्नर पर मोमोज खा रहा था। इसी दौरान वहां पर वीरसावरकर नगर निवासी युवक अपने सात-आठ दोस्तों के साथ आया। उन लोगों ने शिवांश और उसके दोस्तों से बाइक हटाने को कहा। इसी बात पर मारपीट करने लगे। आरोप है कि युवक चाकू निकालकर शिवांश की तरफ दौड़ा। किसी तरह उसने भागकर जान बचाई। आरोपियों ने शिवांश के दोस्त सत्यम वाजपेई की जेब से साढ़े चार हजार रुपये लूट लिए। इसके साथ ही दोस्तों की बुलेट मोटरसाइकिल तोड़ दी और पत्थर फेंके। हमलावरों के पत्थर फेंकते हुए और हाथ में लाठी लेकर दौड़ते हुए वीडियो भी वायरल हो रहे है। इस मामले मे प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लड़कों के दो गुटों मे मारपीट का मामला पता चला है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *