बरेली। चेक वापस कर रुपये लेने गए प्लाईवुड व्यापारी को सुरेश शर्मा नगर के पास दो भाइयों ने घेरकर मारपीट के बाद गोली मार दी थी। व्यापारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के पांच दिन बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई उत्तराखंड में है और उनके घर पर ताला लटके हुए है। आपको बता दें कि शहर के संजयनगर स्थित सैनिक कॉलोनी गली नंबर 6 निवासी अनुराग सिंह उर्फ मनी की घर में ही बांके बिहारी प्लाईवुड शॉप है। अनुराग के पिता मुनीष कुमार ने बताया कि बुधवार को उनका बेटा सुरेश शर्मा नगर स्थित कोपल अस्पताल के पास रहने वाले टिंकू राठौर से सामान के 50 हजार रुपये लेने गए थे जहां पर टिंकू ने अपने भाई सौरभ को बुलाकर उसके साथ मारपीट कर गोली मार दी। वारदात के बाद से आरोपी वहां से फरार हो गए। इसकी जानकारी होने पर आरोपियों के परिजन भी घरों में ताले लगाकर भाग गए। पुलिस को आरोपियों की लोकेशन उत्तराखंड में मिली है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव